
सावन के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और बाबा के भक्त जलाभिषेक के लिए बाबानगरी पहुंचने लगे हैं। इस बार सावन में 4 सोमवार और 4 मंगलवार पड़ने की वजह से इसे विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है सोमवार व्रत से भगवान शिव को प्रसन्न कर मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं तो मंगलवार का दिन माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन माता पार्वती की पूजा कर जीवन में कल्याण और मंगल की प्राप्ति होती है इसे लेकर श्रद्धालुओ में इस बार खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बार सावन की शिवरात्रि 30 जुलाई को है। शास्त्रों के अनुसार सावन शिवरात्रि पर भगवान शंकर को जल चढ़ाने से काफी प्रसन्न होते हैं। बाबा अपने भक्तों की इछाओं को पूरा करते हैं। सावन शिवरात्रि का शुभ महूर्त सुबह-9 बजे से दोपहर-1 बजे तक है।