निर्वाचन आयोग के नियम का उल्लंघन,चार बच्चों के पिता ने मेयर पद के लिए किया नामांकन।
पूर्णिया नगर निगम चुनाव को लेकर तीन बच्चों के संतान वाले नियम को ताक पर रखकर मेयर पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबबाग सरदार टोला निवासी नरेश प्रसाद चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी ने मेयर पद के लिए नामांकन किया जो दो नहीं बल्कि चार बच्चों के पिता हैं।बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड में राजकुमार चौधरी सहित उनके चार बच्चे का नाम उम्र सहित दर्ज है।इन चार बच्चों में पुत्र मयंक अर्ज और प्रिंस राज का उम्र 8 साल दर्शाया गया है जबकि पुत्री के रुप मे पूर्णिमा कुमारी और रिया कुमारी की उम्र 13 साल दर्ज है।इन सबके बावजूद राजकुमार चौधरी ने निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी नियम का ना तो पालन किया बल्कि तमाम कायदे कानून का उल्लंघन करते हुए मेयर पद के लिए नामांकन भी दर्ज करा लिया।आश्चर्य की बात है कि स्क्रूटनी के दौरान भी किसी ने इसकी जांच नहीं की।आखिर कागजातों की जांच के लिए जब संबंधित अफसरों को जिम्मेदारी दी गई तो ये चूक कैसे हो गई?अब देखना है कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई कब तक होती है।