BIHAR

मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से मिली जमानत,एनएसए (NSA)भी हटाया गया।

बिहार के फेमस यूट्यूबर(पत्रकार) मनीष कश्यप इस समय बेऊर जेल में बंद हैं।मनीष कश्यप एवं उनके फैंस के लिए एक राहत भरी खबर आई है।तमिलनाडु के मदुरै में दर्ज मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है।साथ ही उनके ऊपर लगाया गया एनएसए भी हटा लिया गया है।वहीं अन्य मामलों राहत न मिलने के चलते मनीष कश्यप अभी जेल में ही बंद रहेंगे।तमिलनाडु के मदुरै की एक अदालत ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को जमानत दे दी है।उन पर लगाया गया एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी हटा लिया गया है।मनीष कश्यप पर प्रवासियों के फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था।आज की कार्यवाही में कोर्ट ने इस मामले में अंतिम सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।मनीष कश्यप फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद हैं।उनके खिलाफ कुछ अन्य मामले हैं,लिहाजा अभी जेल से उनकी रिहाई संभव नहीं हो पाएगी।बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप लगे थे।सबसे पहले वह बिहार में गंगा नदी पर पुल ढहने का वीडियो डालकर सुर्खियों में आए थे।पुल के ढहने से नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।जब मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई वीडियो डाले तो उन पर आरोप लगा कि ये फर्जी वीडियो हैं,जिन्हें वह अपने यूट्यूब चैनल पर डालकर हिंसा भड़काना चाहते हैं।इसी को लेकर उन पर तमिलनाडु के मदुरै जिले में एफआईआर दर्ज की गई थी।साथ ही साथ उन पर एनएसए भी लगाया गया था। कुछ दिन पुलिस ने बिहार से ही मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था।तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के बाद मदुरै कोर्ट में पेश किया था,जहां से उसे पहले 15 दिन की रिमांड भेजा गया फिर जेल भेज दिया गया था. मनीष कश्यप को मदुरै सेंट्रल जेल में रखा गया था।अपने ऊपर लगे एनएसए और दर्ज केसों को हटाने को लेकर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी।लेकिन मनीष कश्यप को कोई राहत नहीं मिली।इसी बीच बिहार पुलिस ने भी मनीष कश्यप पर शिकंजा कसा।बिहार पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के पीछे मनीष कश्यप का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।बिहार पुलिस ने उसके यूट्यूब चैनल की जांच की साथ ही उससे होने वाली इनकम का भी पता लगाया।मनीष के बैंक खातों में मोटी रकम होने और वित्तीय अनियमितता का पता चला था।मनीष के यूट्यूब चैनल के बैंक खातों में करीब 42 लाख रुपए थे,जिसे बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सीज कर दिया।मनीष कश्यप पर दो राज्यों बिहार और तमिलनाडु में एक साथ कार्रवाई चल रही थी। ऐसे में उनके वकील ने सभी केसों को एक जगह पर चलाए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी,लेकिन सु्प्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था।इसी बीच बेतिया में बैंक अधिकारी से रंगदारी मांगने और विधायक से मारपीट के मामले में पेशी के लिए मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बिहार लाया गया।फिलहाल वह बेऊर जेल में बंद हैं।पिछले दिनों जब उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था,तब लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *