TECHNOLOGY

WhatsApp में जल्द मिलेगी स्टीकर शॉर्टकट सुविधा, लेकर आ रहा नया फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद में चल रहा है। इसके बावजूद कंपनी अपने कस्टमरों को नए-नए फीचर्स देने का काम कर रही है। जल्द ही वॉट्सऐप में रीड लेटर और मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर आने वाले हैं। वहीं एक नई फीचर पर भी काम कर रही है। WaBetalnfo की रिपोर्ट के अनुसार मैसेंजिग एप स्टिकर शॉर्टकर फीचर (Sticket Shortcut Feature) भी जल्द यूजर्स के लिए लेकर आने वाला है।

क्या है स्टिकर शॉर्टकट फीचर

गौरतलब है कि स्टिकर के जरिए यूजर अपनी बात बेहतर और समय से पहले कह पाते हैं। नये फीचर सही स्टिकर को ढूंढना सरल बनाएगा। साथ ही यह चैट बार में दिखाई देगा, जब कोई इमोजी या शब्द टाइप करेगा उसे अलग प्रकार का एक आइकॉन दिखाई देगा। इसका मतलब शब्द और इमोजी से जुड़ा स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर को स्टिकर देखने के लिए कीबोर्ड आइकॉन पर क्लिक करेगा होगा, जिससे स्टिकर दिखने लगेगा। इस नए फीचर से यूजर्स का टाइप करने में समय बचेगा।

एनिमेटेड स्टिकर की भी सुविधा

स्टिकर शॉर्टकट फीचर के साथ वॉट्सऐप ने एनिमेटेड स्टिकर पैक की सुविधा भी देता है। जिसमें यूजर्स को sumikkogurashi, lovely sugar cubs, tonton friends, cutie pets और baby shark जैसे कई स्टीकर मिलते हैं। इसे स्टीकर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *