HEALTH

अब तक देश में करीब 98.5 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आज तक करीब 98.5 लाख लाभर्थियों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें वे भी शामिल हैं जिन्हें दूसरी डोज़ भी लग गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार शाम 6 बजे तक आई अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक 2,10,809 सत्रों के माध्यम से 98,46,523 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

इनमें 62,34,635 वे हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं जिन्हें पहली डोज़ दी गई है और 4,64,932 वो हेल्थ केयर वर्कर हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा  31,46,956 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज़ गई है.

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के 34वें दिन शाम 6 बजे तक कुल 3,17,190 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिसमें से, 2,21,425 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 95,765 हैल्थ केयर वर्करों को दूसरी डोज़ दी गई.

11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने पहली डोज़ के लिए रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्करों में से 75% से ज्यादा का टीकाकरण किया है. ये राज्य हैं -बिहार, त्रिपुरा, ओडिशा, लक्षद्वीप, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश.

वहीं दूसरी ओर, सात ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है जहां के 50% से कम रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया है.  ये राज्य है लद्दाख, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, नागालैंड और पुडुचेरी हैं.

10 राज्य जिन्होंने सबसे ज्यादा टीकाकरण  किया, हैं- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़.

अब तक कुल 40 व्यक्तियों को एडवर्स इफ़ेक्ट फॉलोविंग इम्यूनाइजेशन की वजह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 24 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. ये कुल टीकाकरण का 0.0004% शामिल है. वहीं किसी के टीका लगने से मौत की खबर नहीं है.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था जिसमे सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर को टीका दिया गया और उसके बाद 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *