नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार,द्वारा लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए किया जा रहा है जागरूक।

नेहरू युवा केन्द्र केंद्र के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि सम्पूर्ण भारत देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त कोविड टीका दिया जा रहा है। यह अभियान 21 जून से शुरू हो गया है। प्रत्येक शहर में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए 9 टू 9 टीकाकरण केन्द्र की शुरुआत हुई है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, कोविड-19 का टीका लेकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाएं। 9 टू 9 टीकाकरण केन्द्र का उद्देश्य है कि लोग अपने काम करने के बाद भी रात्रि नौ बजे तक टीका ले सकें। सुबह के समय में कार्यालय जाने से पहले भी टीका लगवा सकते हैं। अब कोरोना संक्रमण का खतरा घटने के कारण यह ना सोचें कि कोरोना का खतरा टल गया है। यदि टीका की दोनों डोज लेते हैं तो भविष्य में आने वाले थर्ड वेब को शरीर क्षेल सकता है। हमें शारीरिक रूप से कोई परेशानी न होगी। जिला युवा अधिकारी एवं मुरली मनोहर भारती लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया ने युवाओं, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, दुकानदारों, श्रमिकों, ग्रामीणों, विभिन्न समुदाय के लोगों, बुद्धिजीवियों, धर्मगुरुओं से अपील की है कि वे विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थलों पर आकर टीका ज़रूर लगवाएं तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें।