पूर्णिया के गुलाबबाग में दुकान आवंटन के नाम पर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़े का खेल।
एशिया की सबसे बड़ी मंडी में गिने जाने वाले पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी में दुकान आवंटन के नाम पर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों से फर्जी तरीके से करोड़ो रूपये की राशि वसूली गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक व्यपारियों से दुकान आवंटित करने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ली गई है।इस बात को जैसे हीं खुलासा हुआ तो मंडी के व्यापारीयों में खलबली मच गई।इसमें अचंभित करने वाली बात यह है कि दुकान आवंटित करने के लिए एकरारनामा पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया है।इस मामले को लेकर गुलाबबाग मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व शाखा अध्यक्ष ने बताया कि आसपास के हीं कुछ लोगों द्वारा इस तरह का फर्जीवाड़े का खेल किया गया है,जिसमें कई लोगों को दुकान का फर्जी पेपर बनाकर दुकान की चाभी भी दे दी गई है।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जो भी व्यापारी इस फर्जीवाड़े में दुकान आवंटन के लिए रुपये दिए हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।साथ हीं उन्होंने कहा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की जाय और फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।