पूर्णिया पुलिस ने छापेमारी कर 20.60 ग्राम स्मैक किया जब्त,महिला सहित तीन गिरफ्तार।
एसपी दयाशंकर के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी टीओपी थाने और सहायक थाने की टीम ने छापेमारी 20.60 ग्राम स्मैक के साथ तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों जगहों से नगद रुपया भी बरामद किया गया।गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना पर मधुबनी टीओपी पुलिस की टीम कृष्णापुरी वार्ड नंबर- 1 में अशोक यादव के पुत्र चंदन कुमार के घर से अवैध रुप से स्मैक बेचने के धंधा का भंडाफोड़ किया। मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देख दो लोग इधर उधर भागने लगे जिसका पीछा कर दबोचा गया। पकड़े गये दोनों तस्कर के घर की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर 18 ग्राम स्मैक और नगद 1 लाख 89 हजार 930 रुपया और एक इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन बरामद किया। गिरफ्तार किये गये तस्करों में रंजीत कुमार और चंदन शामिल है दोनों कृष्णापुरी टोला का रहनेवाला है।वहीं दूसरी तरफ सहायक खजांची थाने की टीम ने गुप्त सूचना पर वी मार्ट और मैक्स दुकान के पीछे अवैध रूप से चल रहे स्मैक के अवैध कारोबार का खुलासा किया। सहायक थानाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस क्रम में महिला की तलाशी ली गई। इस दौरान महिला के पास से 2.60 ग्राम स्मैक नगद 14 हजार 620 रूपये के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार की गई महिला मरंगा थाना उफरैल निवासी पंकज यादव की पत्नी रंजना देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।