PURNEA

पूर्णिया से अपहृत लोजपा नेता अनिल उरांव की हुई हत्या,परिजनों से वसूला गया था 10 लाख की फिरौती।

बड़ी खबर पूर्णिया से है कि बीते दिनों लोजपा नेता अनिल उरांव को अपराधियों ने अपहरण कर लिया था,और छोड़ने के एवज में परिजनों से 10 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी।लेकिन रविवार की सुबह बड़ी और बुरी खबर सामने आई कि अनिल उरांव की हत्या कर दी गई।केनगर थाना क्षेत्र के झुंनी इस्तम्बरार पंचायत के डंगरहा गांव से शव बरामद हुआ।हत्या की खबर मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया।ज्ञात हो कि गुरुवार को शाम में अनिल उरांव का अपहरण हुआ था,और दस लाख का फिरौती भी लिया था।इसके बावजूद अनिल उरांव को अपराधीयों ने नहीं छोड़ा।इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि यदि पुलिस सजग रहती तो ये घटना नहीं होती।हर किसी के जुबान पर उठ रहे हैं पूर्णिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल।शनिवार सुबह अनिल उरांव की अपहरण के विरोध में एवं शकुशल बरामदगी हेतु शहर में विरोध प्रदर्शन कर जाम किया गया था, और पुलिस प्रशासन द्वारा 24 घण्टे का समय भी लिया गया था।अब देखना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस कब तक अपराधियों की गिरफ्तार कर पाती है।वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर के आर एन साव चौक पर लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जाम लगा दिया।और अनिल उरांव के समर्थक,परिजन ने अनिल उरांव के शव को रखकर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे।और पूर्णिया पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिलहाल इस हत्या की घटना के बाद शहर का माहौल बहुत गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *