प्रख्यात समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा पहुचे गुलाबबाग।
लगातार जनहित के मुद्दे उठाकर लोगों के अधिकार के लिए लड़ने वाले प्रख्यात समाजसेवी विकासचंद्र उर्फ गुड्डू बाबा गुलाबबाग पूर्णिया के समाजसेवी भरत कुमार भगत के आवास पर पहुचे।दरसल गुड्डू बाबा ने पूर्णियाँ के जिला परिषद कार्यालय से जिले मे जिला परिषद की जमीन संबंधी सुचना मांगा था,जिसपर जिला परिषद पूर्णियाँ की तरफ से 100 रूपया नगदी नजारत मे जमा करने का आदेश दिया गया था,जिसपर खुद गुड्डू बाबा पूर्णियाँ जिला परिषद कार्यालय पहुचकर नगद जमा किया और जानकारी मांगी,जिसपर जिला परिषद की तरफ से डाक द्वारा सुचना देने की बात बताई गई।गुड्डू बाबा ने समाजसेवी भरत भगत के निवास पर प्रेस वार्ता किया,जिसमे गुड्डू बाबा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की पूरे बिहार मे जिला परिषद की जमीन का बंदरबांट जमीन ब्रोकर के द्वारा कर दिया गया है।मेरा काम सरकार को जगाना है,इसलिए मैने पूरे बिहार के जिला परिषद कार्यालयो से जिला परिषद की जमीन संबंधी सुचना मांगा है,इस संदर्भ मे पूर्णियाँ आना परा।गुड्डू बाबा ने कहा की गुलाबबाग की मंडी के जर्जर स्थिति की खबर से आहत हूँ,लाखो लोगो को रोजगार देने वाला गुलाबबाग मंडी नर्क मे तब्दील हो गया है,बाबा ने मंडी पहुचकर व्यापारियों और मजदूरों का हाल जाना।मंडी के व्यापारियों की समस्याओं पर गुड्डू बाबा ने वहां के व्यापारियों को और मजदूरों को आश्वासन दिया की जल्द ही इस मुद्दे को लेकर सरकार को पत्र लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट के शरण मे जाएगें।इस मौके पर दर्जनों व्यापारी ओर मजदूर उपस्थित थे।