PURNEA

प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक में आयुक्त ने कुपोषण मुक्ति का दिया निर्देश।

पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में प्रमंडल सह समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली यह पहली बैठक थी। इसमें जल जीवन हरियाली की समीक्षा की गई। पूर्णिया प्रमंडल में 6371 लाभुकों का सबके लिए आवास योजना में चयन किया गया है। जिनका आवास बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में कोविड वैक्सिनेशन का काम चल रहा है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। आयुक्त ने पूर्णिया प्रमंडल को कुपोषण मुक्त बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी को अपने-अपने काम पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। कमर्शियल टैक्स में प्रमंडल की स्थिति संतोषप्रद है।राजस्व संग्रह में अभी तक 53.7 फीसदी वसूली की गई है। मार्च माह तक वसूली पूरा करने का निर्देश दिया गया है।कृषि निदेशक को निर्देश दिया गया है कि किसानों को दिए जाने वाले बीज की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं इसकी जांच कर प्रतिवेदन दें।अभी तालाब की खुदाई करने पर 60 हजार की अनुदान राशि दी जाती है। जैविक कोरिडोर के लिए 427 किसानों का चयन किया गया है। जिन्हें 11 हजार रुपए प्रति किसान को दिया गया है।मखाना की खेती इस प्रमंडल में सबसे अधिक की जाती है। इस प्रकार बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गई और सभी को काम में तेजी लाने तथा लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी, उप निदेशक शिक्षा स्वास्थ्य, निदेशक कृषि उप निदेशक, मत्स्य उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *