आरजेडी नेता श्याम रजक ने जदयू विद्यायक को लेकर किया बड़ा दावा

बिहार की राजनीति में उस समय नई हलचल शुरू हो गई जब आरजेडी नेता श्याम रजक ने जेडीयू विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया।उन्होंने कहा कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं।हालांकि,उनके इस दावे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी टिप्पणी की है।उन्होंने कहा कि कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है,सब बेबुनियाद है। उसमें कोई दम नहीं है।ऐसी कोई बात नहीं है।नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग दावा कर रहे,वह बेबुनियाद और बकवास है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना के इको पार्क में बच्चों के लिए बनाए जा रहे जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे।मुख्यमंत्री ने बताया कि नए साल में पटना बिहार के बच्चों के लिए यह एक तोहफा होगा।उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसी दौरान उनसे श्याम रजक के बयान पर सवाल किया गया।जिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग यह दावा कर रहे हैं वह बेबुनियाद है।जेडीयू का दामन छोड़कर आरजेडी का झंडा उठाने वाले बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री और आरजेडी नेता श्याम रजक ने बड़ा दावा किया।बकौल श्याम रजक बिहार सरकार में बीजेपी की बढ़ती दखलंदाजी की वजह से जेडीयू के कई एमएलए परेशान हैं।जेडीयू के 17 विधायक आज ही आरजेडी के खेमे में आने को तैयार बैठे हैं। हालांकि इसके साथ ही श्याम रजक ने ये भी कहा कि आरजेडी ने फिलहाल उन्हें आने से इसलिए रोक रखा है कि, दल बदल कानून के तहत दूसरे दलों से आने वालों की संख्या 25 – 26 होनी चाहिए।उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले कुछ दिनों में जेडीयू के कई विधायक आरजेडी में शामिल हो जाएंगे।