ओसीआर तकनीक से मतगणना कराने में बिहार में पूर्णिया जिला प्रथम,डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
पूर्णिया जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ओसीआर तकनीक द्वारा मतगणना कार्य की ऑटो प्लानिंग में पूर्णिया जिला को उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है।अष्टम चरण रुपौली प्रखंड में प्रथम स्थान एवं नवम चरण बायसी में पूर्णिया जिले को सम्पूर्ण बिहार में प्रथम स्थान शत-प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्राप्त हुआ है।जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अधीन मतगणना कार्य में पारदर्शिता तथा निष्पक्षता को पूर्ण दृढ़ता के साथ प्रभावी करने के उद्देश्य से मतगणना कार्य की ओसीआर तकनीक द्वारा ऑटोप्लानिंग कराई जा रही है।इस तकनीक के सहयोग से त्रुटि रहित मतगणना कक्ष में ईवीएम से प्राप्त परिणामों को एलईडी टीवी के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में मतगणना की शुचिता स्वच्छता पारदर्शिता निष्पक्षता को दृढ़ता के साथ स्थापित किया जा रहा है जो अभ्यर्थियों के लिए भी विश्वसनीय है।एवं राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के नियंत्रण एवं दृष्टि के अधीन है।आप भी देखिए जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने मतगणना को लेकर क्या कुछ कहा।