गुजरात निकाय चुनावों में बीजेपी का रहा जलवा,शाह बोले 85% सीटें जीते, मोदी ने कहा आज की जीत है स्पेशल।

गुजरात में निकाय चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। 6 नगर निगमों में हुए चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर जबर्दस्त जीत हासिल की है। कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है।गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत, 576 में से जीती 483 सीटें
अहमदाबाद में 159 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, बाकी जगहों पर भी नंबर वन रही।वहीीं आप को मिली 27 सीटें।बीजेपी की जीत पर शाह बोले- विपक्ष की भ्रांतियों का जनता ने दिया जवाब।गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है। 6 निगमों के चुनाव में पार्टी को 576 में से 483 सीटों पर जीत मिली है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का बुरा हाल है। उसे सिर्फ 55 सीटों पर जीत मिली है। सूरत में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही आम आदमी पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए 27 सीटें हासिल कर ली हैं। बीएसपी को तीन सीटें मिली हैं जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है।बीजेपी की धमाकेदार जीत।गुजरात में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने एक बार फिर निकाय चुनाव में अपना जलवा कायम किया है। वह सभी 6 नगर निगमों में सबसे आगे है। घोषित परिणामों के अनुसार, बीजेपी ने अहमदाबाद की 192 सीटों में से 159, राजकोट की 72 सीटों में से 68, जामनगर की 64 सीटों में से 50 सीटें, भावनगर की 52 सीटों में से 44, वड़ोदरा की 72 सीटों में से 69 और सूरत में 120 सीटों में से 93 सीटों पर जीत हासिल की है।आम आदमी पार्टी ने चौंकाया।निकाय चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को चौंका दिया। सूरत में पार्टी को 27 सीटों पर बढ़त हासिल है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पार्टी में 22 साल की एक उम्मीदवार पायल पाटीदार ने भी जीत हासिल की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पार्टी की बेहतरीन जीत पर खुशी जाहिर की है। खबर है कि केजरीवाल आने वाली 26 तारीख को गुजरात का दौरा करेंगे और मतदाताओं को धन्यवाद कहेंगे। वह सूरत में रोडशो भी करेंगे।ओवैसी की पार्टी ने खोला खाता।गुजरात नगर निगम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर भी सभी की नजरें थीं। ओवैसी की पार्टी ने भी चार सीटों पर खाता खोला है। गुजरात की राजनीति में पहली बार किस्मत आजमा रही AIMIM को अहमदाबाद के जमालपुर में चार सीटों पर जीत मिली है। AIMIM के अलावा गुजरात निकाय चुनाव में बीएसपी को भी 3 सीटों पर जीत मिली है। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।