नीरज झा की हत्या के बाद 3 नामजद पर हुआ एफआईआर दर्ज,जानें परिजनों ने मीडिया से क्या कुछ कहा।
पूर्णिया में बीते गुरुवार को नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।इस मामले में मृतक युवक की मां के बयान के आधार पर रुपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है।इसके अलावा आशीष सिंह और श्यामल सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है।इन तीनों के खिलाफ हाट थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है।बता दें कि बीते 6 जनवरी की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब के हाट थाने से महज कुछ ही दूरी पर दो अपराधियों ने पूर्णिया बस स्टैंड के बैरियर संचालक नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने दो टीमें बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चलाया जा रहा है।इस मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।मृतक नीरज झा की मां ने कहा कि जब तक मेरे बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम चुप नही बैठेंगे।हालांकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।एक तरफ जहां घटना के बाद मृतक नीरज झा के परिजन शंकर सिंह समेत दो अन्य अभियुक्तों पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया तो वहीं आरोप लगने के बाद शंकर सिंह ने मीडिया के सामने इसे राजनीतिक साजिश बताया।