पुर्णिया जिला तैलिक साहू समाज का आधिवेशन सह संगठन का चुनाव हुआ सम्पन्न।

जिला तैलिक साहू समाज के द्वारा 28 फरवरी को शहर के टाउन हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रविवार को जिला तैलिक साहू संगठन के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने कहा कि संगठन द्वारा समाज के 25 जोड़ी लड़कियों की मुफ्त में शादी करवाई जाएगी शुभ मुहूर्त देखकर शादी समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।इसमें समाज की 25 बेटियों के कन्यादान के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि अधिवेशन में संगठन के नए पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया।आज पूणिया जिला तैलिक साहु सभा का अधिवेशन सह संगठन का चुनाव सम्पन हुआ꫰ जिसमें अध्यक्ष श्री सोपाल साह,सचिव श्री गुनानद साह और कोषाध्यक्ष श्री दीलिप साह चयनित हुए꫰जिलातैलिकसाहू_सभा का रविवार को टाउन हॉल पूर्णियाँ में नव समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम के #मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रभारी महेंद्र साह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष डॉ बिंदेश्री प्रसाद साह सर्जन एवं पूर्व अध्यक्ष महेश साह जी ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोपाल साह,महामंत्रीदशरथ साह,एवंकोषाध्यक्षदिलीप कुमार साह बने।इस कार्यक्रम में प्रदीप शाह,अंजनी शाह,दिलीप शाह शिवेंद्र शाह ,कुमुद साह, गोपाल साह सतीश शाह समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।