पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 35 मामलों की गई सुनवाई, 9 मामलों को किया गया निष्पादित
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 35 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 9 मामलों को निष्पादित किया गया 6 मामलों में बिछड़े हुए परिवार को समझा बुझा कर उनकी उजड़ी हुई गृहस्थी को फिर से बसा दिया गया 3 मामलों में पति पत्नी के जिद के कारण उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया गया मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति बसंती कृष्ण कुमार सिंह बबीता चौधरी रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई धमदाहा थाना अमारी कुकरऑन की एक पीड़िता पत्नी अपने पति पर यह आरोप लगाई कि उसका पति रात भर उसे जंजीर से बांधकर रखता है वही पति ने कहा आधी रात को घर से भागकर मायके चली जाती है ऐसे म जंजीर से से नहीं बांधे तो और क्या करें बादनी बताइ सरपंच तक से मामला सुलझाया जा चुका है फिर भी ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं बाद में यह भी आरोप लगाई कि उसके पति दूसरी शादी कर ली है पति द्वारा आरोप का खंडन किया गया समझाने बुझाने पर दोनों ने सारे मतभेदों को बुलाकर साथ रहने की कसमें खाई और केंद्र से खुशी-खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए कोऑपरेटिव कॉलोनी एक पीड़िता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि वे लोग मानसिक एवं शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित करते हैं वही प्रतिवादी के हाट गांधीनगर ने बताया कि उसकी नौकरी छूट गई है इसलिए पत्नी के भरण-पोषण में तकलीफ हो रही है केंद्र में उपस्थित ससुर ने कहा जब तक मेरे बेटे को नौकरी नहीं मिल जाती है तब तक मैं अपनी बहू का भरण पोषण करता रहेगा और उसके हर दुख सुख की चिंता करेगा रोटा थाना की एक पीड़िता पत्नी आरोप लगाई कि उसके पति पहले से शादीशुदा हैं तथा उनकी पहली पत्नी से तीन बेटी है पत्नी की मृत्यु हो चुकी है उस के देहांत के बाद उसने उसके साथ शादी कर ली है किंतु पहली पत्नी की बेटियों को ज्यादा समय देते हैं तय हुआ कि 4 दिन पति दूसरी बीवी के साथ रहेगा और 3 दिन बच्चों को समय देगा बात बन गई डगरूआ थाना की एक पीड़िता द्वारा यह आरोप लगाया गया कि 2 साल पहले शादी हुई ससुराल वाले धमकी देते हैं कि अगर एक लाख रुपैया और मोटरसाइकिल लाकर नहीं दिया तो जिंदा किरासन तेल छिड़ककर जला देंगे जान बचाना चाहती हो तो घर छोड़कर भाग जाओ पंचायती भी हुई किंतु पंचों की बात नहीं माना केंद्र द्वारा समझाने बुझाने पर पति बाउंड बनाकर पत्नी को संतुष्ट किया