PURNEA

पूर्णिया के धमदाहा पहुँचे नीतीश कुमार, दमगारा में जीविका दीदियों को किया संबोधित।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड स्थित दमगारा पहुँचे।वहाँ पहुँचकर उन्होंने जीविका दीदियों के साथ आयोजित संवाद को संबोधित किया।इस मौके पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे भी जारी रखने का संकेत दिया और नई पीढ़ी के प्रति अपनी चिंता व्यक्त किया।नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों से अपेक्षा है कि वे नई पीढ़ियों को जागरुक करेंगे,ताकि वह अपने मार्ग से भटक नहीं सके।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग हैं जो नई पीढ़ी को गुमराह कर गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश में लगे हैं,मगर सरकार के द्वारा उन्हें संवारने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना काल में बदली हुई शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि अब पढ़ाई के लिए बच्चों की मोबाइल पर निर्भरता बढ़ रही है, ऐसे में घर के बच्चे-बच्चियों को घर में अच्छे से गाइड करने की जरूरत है, क्योंकि मोबाइल पर अनाप-शनाप काफी सारी चीजें चल रही है।महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पूर्व के कार्यकाल के बारे में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि छात्राओं को पोशाक योजना और साइकिल योजना से बहुत फायदा मिला है,जिसका नतीजा यह है कि स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या बराबर हो गई है।उन्होंने कहा कि ,बिहार की आर्थिक स्थिति में जो सुधार आया है ,उसमें महिलाओं की महती भूमिका है।मेरा लक्ष्य समाज को आगे बढ़ाना है और यह तभी सम्भव है जब पुरुषों के साथ -साथ महिलाओं की भी विकास कार्यों में भूमिका होगी.इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी,सांसद संतोष कुशवाहा ,विधायक बीमा भारती ,विधायक लेशी सिंह ,विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ,जितेंद्र यादव,श्री लाल महतो, भोला कुशवाहा ,कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *