पूर्णिया के फातमा हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन।सांसद संतोष कुशवाहा ने भी लिया वैक्सीन।

कोरोना वैक्सीनशन का तीसरा चरण सोमवार से प्रारंभ हो चुका है।इसको लेकर पूर्णिया में भी सदर अस्पताल के अलावे अन्य कई वैक्सीनशन सेंटर खोले गए हैं। इस क्रम में बुधवार को फातमा हॉस्पिटल में पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने कोरोना टीकाकरण केंद्र का उद्धघाटन किया।उन्होंने खुद भी कोरोना का वैक्सीन लेकर राज्य को कोरोना मुक्त करने की मुहिम में भागीदारी निभाई।इस मौके पर सिविल सर्जन पूर्णिया श्री उमेश शर्मा जी,फातमा हॉस्पिटल के निदेशक मो. तनवीर आलम एवं सह निदेशक श्रीमती निकहत फातिमा,डॉ सुधांशु कुमार,डॉ. संतोष कुमार, डॉ.वीरभद्र स्वामी,डॉ राजीव कुमार, डॉ. निशित आनंद एवं हॉस्पिटल मैनेजर अनिकेत कुमार,मो. तलहा सलीम मौजूद रहे।हम आपको बता दें कि पूर्णिया के सदर अस्पताल समेत सहयोग नर्सिंग होम, मैक्स 7 अस्पताल,फातमा अस्पताल में टीकाकरण केंद्र खुल चुका है।इस मौके पर उन्होंने सभी पूर्णिया वासियों से अनुरोध भी किया है कि आप भी कोरोना वैक्सीन लेकर अपने आप को सुरक्षित कर लें।कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और आपके व आपके परिवार के लिए बेहद ज़रूरी है।