पूर्णिया के बी० कोठी और भवानीपुर प्रखंड में तीसरे चरण का मतदान हुआ समाप्त।

पूर्णिया में तीसरे चरण के मतदान में महिलाओं की वोटिंग 68 प्रतिशत रही।जिससे वर्तमान प्रत्याशियों के लिये भी बड़ी चुनौती की बात है।बताते चलें कि पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर सायंकाल 5 बजे तक शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण के चुनाव तहत 31 पंचायतों से त्रिस्तरीय पंचायती राज्य चुनाव के निर्धारण छह पदों का जिसमें मुखिया,जिला परिषद,सरपंच,वार्ड सदस्य,बीडीसी एवं पंच के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ।हालांकि चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी पंचायतों के प्रत्याशी मतदान केन्द्रों पर अपनी-अपनी जीत का दावा करते दिखे।लेकिन रही बात जीत की तो उन प्रत्याशियों की जीत का फैसला अब बी0 कोठी और भवानीपुर प्रखंड के सभी 31 पंचायतों के ग्रामीण मतदाता के मताधिकार के उपर निर्भर हो गया है।हालांकि इस चुनाव में बहुत से युवा प्रत्याशी भी पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य करने का संकल्प लेते हुए चुनावी रण क्षेत्र में अपनी भाग्य को आजमा रहे हैं.अब देखना यह है कि जीत विकास की होती है कि भ्र्ष्टाचार की,जिसका फैसला 65 प्रतिशत मतदाता ने गुप्त मतदान कर अपना फैसला कर लिया है।