पूर्णिया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में किया गया औचक निरीक्षण।

पूर्णिया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने हेतु जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दयाशंकर के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर अनुपालन का जायजा लिया गया।कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार ने नया गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत शाम चार बजे के बाद सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे 12 घंटे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गाया है। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अनुपालन के लिए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सड़क पर उतरे।डीएम राहुल कुमार सदर एसडीएम विनोद कुमार, एसडीपीओ आनंद पांडे ने शहर के भट्ठा बाजार सहित विभिन्न बाजारों का जायजा लिया।शाम चार बजते ही दुकानों के शटर गिरने लगे तथा लोगों से गुलजार रहनेवाली सड़क सुनसान नजर आई।जहां कहीं भी दुकानें खुली थी उसे हिदायत देते हुए बंद कराया गया। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। रोड पर किसी भी तरह की चहलकदमी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।