पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाला गया किसान सत्याग्रह यात्रा।

बिहार में किसानों की हालत बदहाल,केन्द्र और राज्य सरकार किसानों के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार भक्त चरण दास ने पूर्णिया में किसान सत्याग्रह पैदल यात्रा के दौरान कहा।कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने आज पूर्णिया के आरएनसाह चौक से कांग्रेस आफिस तक किसान सत्याग्रह पैदल यात्रा किया. इस दौरान उन्होंने आरएनसाह चौक पर कैंडिल जलाकर किसानों को श्रद्धांजली दिया. इसके बाद वह पैदल मार्च करते हुये कांग्रेस आफिस पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. इस दौरान किसान नेताओं ने हल देकर कांग्रेस के बिहार प्रभारी को सम्मानित किया।भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में किसानों की हालत पहले से ही खराब है. उसपर केन्द्र ने ऐसा कृषि बिल लाया है जो बिहार के किसानों को भूमिहीन कर देगा. इन किसानों को सरकार उद्योग घराने का गुलाम बनाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस कभी ऐसा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि एकबार फिर बिहार की धरती से क्रांति का आगाज होगा जो एनडीए सरकार की नैया डुबो देगी।