पूर्णिया जिला पदाधिकारी ने कृत्यानंद नगर अंचल एवं प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का किया निरीक्षण।

निरिक्षण से पूर्व जिलापदाधिकारी राहुल कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के सामने बने यात्री सेड का उद्घाटन फीता काटकर किया।प्रखंड मुख्यालय परिसर में नव निर्मित झंडा चबूतरा एवं प्रखंड क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों की याद में नव निर्मित स्मारक चबूतरे का भी विधिवत रूप से फीता काटकर उदघाटन किया।वहीं एक कार्यक्रम आयोजित कर डीएम ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के सातवें फेज में चयनित लाभूकों को वाहन की चाभी सौंपी।कार्यक्रम का संचालन बीडीओ सत्येन्द्र सिंह कर रहे थे।इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता ने डीएम को पौधा सौंपकर जल, जीवन, हरियाली का संदेश दिया तो प्रखंड एवं अंचल के अधिकारियों एवं कर्मियों ने गुलदस्ता तथा बूके प्रदान कर जिला पदाधिकारी को सम्मानित किया।डीएम ने प्रखंड के काझा पंचायत के वार्ड 16 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 के नव निर्मित भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा सेविका को चाभी सौंपे।इस दौरान डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र में चहारदीवारी निर्माण के लिए निर्देश दिया।इसी पंचायत के विशनपुर वार्ड 7 में डीएम ने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन फीता काटकर किया।प्रखंड एवं अंचल के निरिक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय के विभिन्न कमरे में जाकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों से पुछताछ कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।डीएम ने आरटीपीएस काउंटर की भी जांच की।निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रखंड कार्यालय में घंटों बैठकर विभिन्न पंजियों की बारिकी से जांच पड़ताल किए।इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश मिश्रा,प्रखंड स्वच्छता समन्वयक निखिल कुमार तथा केनगर थानाध्यक मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे।