पूर्णिया पुलिस का नशा के विरुद्ध जारी है अभियान।बनमनखी पुलिस द्वारा कोडीन युक्त अवैध कफ़ सिरप की बरामदगी।

बरामदगी :-
(1)कोडीन युक्त अवैध कफ़ सिरप की-90 बोतल प्रत्येक 100 एमएल की बोतल कुल -09 लीटर।
प्राथमिकी :-
बनमनखी थाना कांड संख्या -77/21 दिनांक-09.03. 2021 धारा -275/276 भा द वि एवं 30(a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम एवं 21(b) of NDPS Act, 1985
कांड की संक्षिप्त विवरणी :-
श्री दया शंकर( भा0पु0से0)पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थों की बरामदगी /तस्करों एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /थानाध्यक्ष/ ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।उपरोक्त दिए गए निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी विभास कुमार के निर्देश पर तथा गुप्त सूचना के आधार पर परि0 पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बनमनखी शिव कुमार के नेतृत्व में पु0अ0नि0 विक्रम कुमार झा, पु0स0अ0नि0 जनार्दन प्रसाद,पु0स0अ0नि0 उमाकांत कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया। छापामारी के दौरान बनमनखी बाजार स्थित जय महादेव मेडिकल से अवैध तरीके से बेचे जा रहे प्रतिबंधित कोडिंग सिरप की 90 बोतल प्रत्येक 100 एमएल की बोतल कुल -09 लीटर है। दुकान मालिक चंदन चौधरी भागने में सफल रहा। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।