पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि,सदर थाना अंतर्गत 7.00 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

गिरफ्तारीः-अमित कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना सिंह,पिता विजय कुमार शर्मा
( 2 ) करण कुमार पिता अमित कुमार शर्मा दोनों साकिन -रामबाग थाना -सदर ज़िला-पूर्णियाँ।
बरामदगी:-
(1)गांजा कुल वजन-7.00 किलोग्राम
(2)नकद कुल -3 लाख 45 हज़ार 390 रूपये
घटना की संक्षिप्त विवरणी:-
पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅं श्री दया शंकर (भा0पु0से0) द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी/तस्करो एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/ ओ0पी0 प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है।
उपरोक्त दिये गये निर्देश के आलोक में दिनांक- 28.06.21 को सदर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सदर थाना अंतर्गत राम बाग स्थित सूर्य नारायण सिंह महाविद्यालय के पास मुन्ना सिंह के घर में गांजा का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की सत्यता एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सदर थानाध्यक्ष श्री मधुरेन्द्र किशोर के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में अभियुक्त (1) अमित कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना सिंह,पिता विजय कुमार शर्मा के घर से कुल सात (07) किलोग्राम गांजा बरामद किया गया,एवम् गाजा व्यापार का 3 लाख 45 हजार 390 रूपये बरामद किया गया है साथ ही दो अभियुक्त (1) अमित कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना सिंह,पिता विजय कुमार शर्मा(2) करण कुमार पिता अमित कुमार शर्मा दोनों साकिन -रामबाग थाना -सदर ज़िला-पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया है।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।