पूर्णिया में जब महिला मतदाता पर एएसडीएम ने चलाई लाठी, जानिए क्या हुआ।

पूर्णिया के बी0 कोठी प्रखंड के मकुरजान मतदान केन्द्र बूथ संख्या 65,66 पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा था।सभी जगहो पर मतदान शान्तिपूर्ण चल रही थी।वहीं मकुरजान मतदान केन्द्र पर धमदाहा ASDM संजीव कुमार सज्जन ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये लाइन में खड़ी महिलाओं पर अपनी हेकड़ी दिखानी शुरू कर दी।बताते चलें कि धमदाहा के ASDM संजीव कुमार सज्जन ने मकुरजान बूथ संख्या 65 एवं 66 पर पहुंचकर मतदान करने के लिये लाइन पर खड़ी महिलाओं को डंडे से पीटना शुरू कर दिया।लाठी चलने की खबर से अफरा-तफरी मच गई।इस तरह महिलाओं के पीटे जाने को लेकर मतदान केंद्र पर लोग आक्रोशित हो गए।काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।इस बाबत जब ASDM संजीव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये ये सब करना पड़ता है।क्या विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये मतदान करने आई महिलाओं पर लाठी चलाना कहाँ तक सही है।क्या यही लोकतंत्र है,जहां वोट देने आई महिलाओं पर प्रशासन के द्वारा लाठी चलाई जाती है।स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निर्वाचन पदाधिकारी से कर ऐसे पदाधिकारी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग कर रहे है।बताते चलें कि जिस महिला के सर पर चोट लगी थी उन्होंने मीडिया से रो रो कर बोल रही थी कि ये जो ब्लू शर्ट मे आये है वही डंडा से मारे है।