पूर्णिया में पुलवामा हमले के शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, अर्जुन भवन से आरएनसाव चौक तक निकाला गया कैण्डल मार्च।

भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा आज 14 फरवरी को पुलवामा के शहीद जवानों एवं किसान आंदोलन में शहीद किसानों के समर्थन में पूर्णिया में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।यह कैडल मार्च पूर्णिया कार्यालय अर्जुन भवन पूर्णिया से आरएन साह चौक में समाप्त हुआ,जहाँ मोमबत्ती जलाकर पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,और शहीद जवानों के याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि पुलवामा की घटना जिसमें हमारे 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे,उन सभी शहीद जवानों की याद में पूरे बिहार समेत पूर्णिया में भी कैण्डल मार्च निकाला गया है।इस घटना को 2 वर्ष बित चुके हैं,लेकिन अभी तक इसकी सही जांच नहीं हो पाई है,इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

