PURNEA

पूर्णिया में स्मैक गिरोह का हुआ पर्दाफाश,पुलिस ने 26.5 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार।

मंगलवार को पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के निर्देश पर पूरे जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया रहा है।इसी क्रम में पुलिस ने खजांची हाट थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर स्मैक गैंग के गिरोह को धर दबोचा।कुल 26.5 ग्राम स्मैक के साथ 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया।स्मैक की खरीद बिक्री तथा पूर्णिया जिले में इसके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए एसपी ने सख्त निर्देश दे रखा है।इसी के तहत के हाट प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहायक खजांची प्रभारी अमित कुमार सहित संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई,जिसमें 25 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है।इसके अलावा तीन रोल एल्युमीनियम फ्वायल भी जब्त किया गया।छापेमारी के दौरान नित्यानंद चौधरी के पुत्र राजीव रंजन चौधरी जो पूर्णिया में DID ROKS चलाते हैं,उनको कांग्रेस ऑफिस के पास से दबोचा गया।हम आपको यह भी बता दें कि हाल हीं में हुए 2020 विधानसभा चुनाव में राजीव रंजन चौधरी के पिता नित्यानंद चौधरी पूर्णिया सदर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़े थे।उसके घर से पुलिस ने कुल 25 पुरिया स्मैक बरामद किया है।इनकी निशानदेही पर मधुबनी के तरबन्ना निवासी स्वर्गीय ठीठर चौधरी के पुत्र संजीव चौधरी के घर की तलाशी ली गई जिसमें 6 पुरिया समेत कुल 31 पुड़िया जिसका वजन साढे 26 ग्राम है जब्त किया गया है।अन्य जगहों से गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्करों में गिरजा चौक हाउसिंग बोर्ड निवासी मनोज राम के पुत्र पिंटू कुमार,मधुबनी तरबन्ना निवासी शिव कुमार के पुत्र अनिकेत कुमार,के हाट मधुबनी के सिपाही टोला निवासी स्वर्गीय सपन राय के पुत्र वीरेंद्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *