PURNEA

पूर्णिया में NH 107 बायपास बनने के कारण चूनापुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर स्थानांतरण हेतु पूजा समिति एवं आमलोगों के बीच बैठक का हुआ आयोजन।

सिपाही टोला चूनापुर रोड में स्थित दुर्गा मंदिर जो कई वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है।इस मंदिर कमिटी का आधिकारिक नाम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति शक्ति नगर सिपाही टोला है।जिनके द्वारा सोमवार को मंदिर परिसर में एक आम बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मरंगा से मधुबनी तक नेशनल हाईवे 107 बायपास बनने के कारण,मंदिर को गिराये जाने के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई।और मंदिर केपुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण के लिए दूसरे अन्य जगहों पर जमीन तलाशे जाने की बात हुई।साथ ही पिछले वर्ष मंदिर के कुल राशि का ब्यौरा भी सार्वजानिक रूप से पेश किया गया।इस दौरान पूजा समिति के सचिव अवधेश सिंह ने बताया कि बैठक के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुधवार को मंदिर में पूजा का आयोजन किया जाएगा,उसके पश्चात मंदिर का स्वरूप कलश फिहलाल स्थानीय भोलेबाबा की मंदिर में रखा जायेगा।और मंदिर टूटने के बाद अवशेष को वार्ड नं 5 में महावीर मंदिर के नाम से जो जमीन ली गयी है,वहीं पर रखा जाएगा।इस बैठक में मुख्य रूप से अवधेश कुमार सिंह,रमण सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,जयहिन्द सिंह,शंकर सिंह(पूर्व विधायक, रूपौली),समाजसेवी व वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह,माधव सिंह(लोजपा अध्यक्ष),लक्की सिंह,बंटी झा,माधव झा,अनिल झा,निलय,रिशु सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *