पूर्णिया शहर के टैक्सी स्टैंड स्थित अम्बेडकर सेवा सदन में सामाजिक न्याय सम्मेलन का हुआ आयोजन।
सामाजिक न्याय मंच का पहला सम्मेलन सामाजिक न्याय के योद्धा अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के अवसर पर किया गया। सम्मेलन में क्षेत्रीय और राज्यस्तरीय मुद्दों पर चर्चा की गई एवं संसदीय राजनीति में विकल्प को लेकर भी बात हुई,ताकि विकास का काम बिना बाधा के आगे बढ़ता रहे। सम्मेलन में कुल 8 सूत्री मुद्दे को लेकर चर्चा की गई।खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य में फैली अराजकता को दूर करने की बात को लेकर विशेष चर्चा की गई।वही हरदा मीरगंज,टीकापट्टी एवं अन्य जगहों को प्रखंड बनाने की बात कही गई।इस कार्यक्रम के शुरुआत में सामाजिक न्याय के अमर योद्धा अमर शहीद जगदेव प्रसाद को याद कर उनके प्रतिमा एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इस मौके पर समता सदभाव पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार,महासचिव अशोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सामाजिक न्याय मंच के संयोजक संजय सिंह सिंधु ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान समय में लोगों को अमर योद्धा अमर जगदेव प्रसाद से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।