पूर्णिया सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन,सिविल सर्जन ने लिया कोरोना का पहला वैक्सीन।
सदर अस्पताल पूर्णिया में आमलोगों को टीकाकरण उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन किया गया।सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ.उमेश शर्मा द्वारा पहली वैक्सीन लेकर इसकी शुरुआत की गई।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण के दौरान जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा गया।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा जल्द ही सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा।अभी तक जिला में टीका उपलब्ध नहीं हुआ है।टीका के उपलब्ध होने पर पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा।इसके आंकड़े जिला में उपलब्ध हैं और प्रथम चरण में 14 हजार स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्हें टीका लगाया जाना है।इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने फीता काटकर किया।इसके बाद उन्होंने मॉक ड्रिल में टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा भी की,और कहा कि जिले के तीन अलग-अलग केन्द्रों पर कोविड वैक्सिनेशन का ड्राइ रन कर इसकी शुरुआत हुई है।जिसमे हर केंद्र पर 25 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है,पूर्व से चिन्हित कुल 75 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।ड्राई रन से टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा होने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्यकलापों की जानकारी भी आसानी से मिल जाती है।टीका उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य कर्मियों और आमलोगों को इसी प्रक्रिया द्वारा टीकाकृत किया जाएगा।