बार एसोसिएशन पूर्णिया में महिला शौचालय का उद्घाटन।

पूर्णिया बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ताओं को वरिष्ठ चिकित्सक और समाज सेवी डॉ. देवी राम की ओर से एक सौगात मिला।बतादें की पूर्णिया बार एसोसिएशन के पास अपना बैठने उठने की व्यवस्था तो थी,लेकिन एसोसिएशन के पास शौचालय की कोई खास व्यवस्था नही थी।शौचालय नही रहने से खासकर महिला अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।पूर्णिया बार एसोसिएशन में शौचालय नही होने के कारण इस दिशा में महिला अधिवक्ता सुष्मिता ने आगे बढ़ कर पहल की।जिन्होंने वरिष्ठ चिकित्सक और समाज सेवी डॉ.देवी राम से इस दिशा में पहल करने की बात कही।वही वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.देवी राम ने महिला अधिवक्ताओं की मांग को स्वीकारते हुए दो लाख रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया गया है।साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक ने ये भी कहा कि आगे भविष्य में जो भी मदद की जरूरत होगी किया जाएगा। पूर्णिया बार एसोसिएशन में शौचालय का निर्माण होने से अध्यक्ष विभाकर सिंह,सचिव अजय नंदन मिश्र,दिलीप कुमार दीपक,गौतम वर्मा,जियाउल हक, जानकी देवी,सुमन प्रकाश समेत तमाम अधिवक्ताओं ने प्रश्नता व्यक्त किया।