PURNEA

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब का एक दिवसीय दौरा पूर्णिया में हुआ संपन्न।

शनिवार को युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब पूर्णिया जिले के नवीन नगर पहुंच कर 23 मार्च को पटना में राजद के प्रदर्शन के दौरान घायल युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की।ज्ञात हो कि राजद द्वारा रोजगार सृजन की मांग को लेकर पटना में विशाल प्रदर्शन हुआ था।जिसमें पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. इसमें आरजेडी के कई कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हुए थे।इसी को लेकर युवा राजद के प्रदेश के अध्यक्ष घायल कार्यकर्ताओं से मिल कर हौशला बढ़ा रहे हैं और सरकार के खिलाफ एक नई आंदोलन की विगुल फूंक दिया है।युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहेव पत्रकारों से बातचीत में सरकारी की नीतियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मूख्यमंत्री ने बड़े-बड़े घोषणाएं की था।जो अब तक कंही भी दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा सरकार सिर्फ झूठे वादें करती है ।19 लाख लोगों को रोजगार नहीं दे सकती थी, तो झूठा वादा सरकार को नहीं करनी चाहिए।सरकार ने सोच समझ कर राजद के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला की।सरकार ने अपने पुलिस के गुंडों से कार्यकर्ताओं को जमकर पिटवाया जो कि अनुचित था।राजद आमलोगों के साथ है।आमलोगों की आवाज सरकार नहीं दबा सकती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम अपनी अधिकार ले कर रहेंगे। झूठे सरकार को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।प्रदेश अध्यक्ष सोहेब ने कहा कि आज मंहगाई चरम पर है।बिहार में हर रोज हत्या,चोरी, दुष्कर्म, लूटकांड जैसी घटनाएं आम बात हो गयी है।लेकिन इन घटनाओं को सरकार रोकने में नाकाम है।आज बिहार का छात्र पढ़ाई के लिए बाहर जा रहे हैं।बिहार में रोजगार नहीं है,इसके कारण लोग पलायन हो रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष ने दावे के साथ कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन हो कर रहेगा।उन्होंने कहा कि सरकार यदि रोजगार का सृजन नहीं करेगी तो राजद की ओर से पुनः एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।यदि सरकार 19 लाख लोगों को रोजगार नहीं देती है तो बेरोजगार युवा दर – दर भटकते रहेंगे।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार के इस अड़ियल रवैये से डरने वाले नहीं हैं। इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव,युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार उर्फ बंटी सिन्हा,राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास,महिला जिलाध्यक्ष सुशिला भारती,युवा राजद के मुजाहिद आलम, राकेश कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *