यूपी दौरे से लौटने के बाद पूर्णिया सदर विधायक कोरोना पॉजिटिव,सैकड़ों लोगों से जनसंपर्क किये थे कल।
कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर में इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है,5 दिनों की उत्तर प्रदेश की यात्रा से लौटने के बाद पूर्णिया सदर से बीजेपी के विधायक विजय खेमका सोमवार को पूर्णिया के शहरी क्षेत्रों की जनता से जनसंपर्क किया था।इसी क्रम में कोर्ट कंपाउंड पूर्णिया पहुंचे थे,जहां अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की थी।विधायक विजय खेमका कोर्ट कंपाउंड पूर्णिया पहुंच कर उन्होंने अधिवक्ताओं से मिलकर विधायक ने अधिवक्ताओं के कुशल क्षेम पूछने के बाद नववर्ष की बधाई भी दी तथा उनसे आग्रह किया था कि कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करें स्वस्थ रहें दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करें।उनको थोड़ी सी सर्दी खांसी के लक्षण भी थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था।मंगलवार शाम में सदर विधायक विजय खेमका का कोविड जांच पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल साइट्स पर यह जानकारी दी।फिलहाल वह डॉक्टरों से सलाह लेकर खुद को आइसोलेट कर लिए हैं,और डाक्टरों की निगरानी में हैं।हम आपको बता दें कि इससे पूर्व भी कोरोना के दूसरे लहर में विधायक के कुछ परिवार के सदस्यों को कोरोना संक्रमण हुआ था,उस वक्त भी विधायक विजय खेमका खुद को आइसोलेट किये थे।