PURNEA

रक्तदान कर पूर्णिया जिलाधिकारी ने दिया समाज को संदेश,समाजसेवियों ने जमकर की तारीफ।

पूर्णिया में थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों की प्राण रक्षा के लिए पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने जो पेशकश की है उसकी सामाजिक संस्था एनर्जी टिक फाउंडेशन ने स्वागत किया है तथा कहा है की डीएमके इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित यादव उपाध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं महासचिव पवन यादव ने डीएम राहुल कुमार के इस जज्बे को सलाम किया है तथा कहा है की मनुष्य के लिए जितना जन्म स्थान महत्वपूर्ण है उतना ही कर्म स्थान भी महत्वपूर्ण है डीएम ने यह साबित कर दिया की कोई भी व्यक्ति जो समाज में रहता है उसका समाज के प्रति भी बड़ा दायित्व होता है तीनों समाजसेवियों ने कहा है जिस समय पूर्णिया में ऑक्सीजन की कमी हुई थी उस समय भी उन्होंने स्वीट किया था जिसके ट्वीट के परिणाम स्वरूप विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया था जिसके कारण 200 लोगों की जान बचाई जा सकी थी डीएम की जागरूकता और सक्रियता का परिणाम सामने आया और कोरोना से पीड़ितों प्राणों की रक्षा हो सकी थी अपनी कर्तव्यनिष्ठा से एवं सक्रियता से उन्होंने पूर्णिया वासियों का दिल जीत लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *