BIHAR

शराबबंदी पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मानसिकता के साथ काम करें कि न राज्य में शराब आने देंगे और न किसी को पीने देंगे।मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में चौकीदार से लेकर थानेदार तक की जिम्मेदारी तय कर दी है। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे एवं शराब के सेवन में लिप्त व्यक्ति पर कठोरता से कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बॉर्डर एरिया में शराब सप्लाई के रूट को चिन्हित कर लगातार छापेमारी करें।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गृह तथा मध्य निषेध विभाग द्वारा आंतरिक सतर्कता विंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि विभागीय अधिकारियों व कर्मियों पर नियमित नजर रखकर कार्रवाई की जा सके।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर 15 दिनों के अंतराल पर डीएम-एसपी,उत्पाद अधीक्षक एवं विशेष लोक अभियोजक बैठक कर शराबबंदी के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति को शराब तस्करी या शराब से जुड़े मामले में यदि दोषी पाया जाता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर महात्मा गांधी जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंटिंग,नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब सेवन से छुटकारा पाने के लिए अस्पतालों में बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र में जाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि बापू गांधी हमेशा से शराब के विरुद्ध थे और हम उनके मार्ग पर चलने वाले हैं।पटना के लिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।समीक्षा बैठक से पहले सीएम सचिवालय के कूड़ेदान में कुछ शराब की बोतले बरामद हुई थी।इसके बाद कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे थे।हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समीक्षा बैठक में इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की।उन्होंने निर्देश दिया कि शराबबंदी को लेकर पटना में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि जो लोग भी गड़बड़ी करते पकड़े जाए उन पर जल्द से जल्द नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।नीरा का उत्पादन पुनःशुरू कराएं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के साथ ही कहा कि नीरा को उत्पादन शुरू कराएं।उन्होंने कहा कि नींदा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है और यह स्वाद में भी अच्छा होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरा उत्पादन से लोगों को आमदनी होगी,रोजगार मिलेगा साथ ही सेहत भी ठीक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *