हुजूर मेरा पति शराब पीता है, शराब पीकर खूब डांस करता है,मुझे गाली देता है,थप्पड़ मारता है,कहता है तुम्हारे बाप की औकात क्या है।प्रतिवादी पति आरोप का खंडन करने के बजाए कहता है कि मेरी पत्नी जो भी कह रही है सच कह रही है वह कान पकड़कर कसम खाता है कि भविष्य में कभी कोई शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे।यह मामला रानी पतरा मुफस्सिल थाना के अंतर्गत मझूआ बस्ती का है।
के नगर थाना अंतर्गत चंपानगर की एक पीड़िता का मामला इस केंद्र में आया जिसके संपूर्ण दरखास्त में केवल शराब की ही चर्चा थी पीड़िता ने बताया उसका पति अलमीरा से रुपैया निकालकर अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीने में सारा रुपैया लूटा देता है शराब पीने के बाद अपने दोस्तों के साथ घुसकर अभद्र व्यवहार करता है गहन पूछताछ के पश्चात पत्नी स्वीकार शराब पीता था आजकल थोड़ा परहेज करने लगा है केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक उसे भी शराब न पीने की कसम दिलाई।
सरसी थाना के मसूरिया बस्ती की एक 88 साल की महिला बताई कि उसके उसके एक पुत्र की मृत्यु हो चुकी है बाकी पुत्र एवं पुत्री पीड़िता को बुरी तरह से मारपीट किया करता है पुत्रों को हिदायत दी गई आज के बाद पीड़िता के साथ किसी प्रकार की प्रताड़ना दी गई तो इसके लिए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी जाएगी पुत्रों ने विश्वास दिलाया के बाद भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे आज इस केंद्र में 30 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से15 मामलों में पति पत्नी को मिलाकर उनका घर बसा दिया गया 7 मामले नासमझी के कारण थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया गया इस प्रकार कुल टोटल 22 मामलों को निष्पादित किया गया मामला को समझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।