11हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से 4 महिलाओं की मौत मामले में क्या है सच्चाई,बिजली का खंभा और तार जर्जर था या कुछ और है कारण।

पूूर्णिया के टीकापट्टी थानाक्षेत्र अंतर्गत गोरियर पंचायत में बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से मंगलवार को खेत में काम कर रही चार महिलाओं की हुई मौत का असली जिम्मेवार कौन?यह अब भी सवाल बना हुआ है। कोई इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहा है तो कोई दबी जुबान से कुछ और ही बताकर मामले में नया मोड़ ला दिया है।हालांकि, इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री आपदा कोष से मृतिकाओ के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा भी कर दी गई। और बिजली विभाग की लापरवाही का हवाला देते हुए विभाग को तार के मेंटेनेंस को लेकर कड़े निर्देश भी दिए गए है।लेकिन इस घटना के पीछे की मूल वजह अब भी समझ से पड़े है।एक तरफ बिजली विभाग अपने मेंटेनेंस को लेकर आश्वस्त है तो वहीं दूसरी ओर गांव में दबी जुबान से कुछ लोग यह भी कह रहे कि बिजली के खंभे से ट्रैक्टर के टकराने की वजह से तार टूटा है।सूत्रों की माने तो जिस खेत में 11 हजार वोल्ट का तार गिरा था उसी जगह बिजली के खंभे से ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा टकरा गया था।जिससे ट्रैक्टर के चक्के में भी आग लग गई।इस घटना के बाद से ट्रैक्टर ड्राइवर भी फरार बताया जा रहा है।हालांकि इस बात की पुष्टि अधिकारिक तौर पर अभी नहीं हुई है।बहरहाल,पूर्णिया पुलिस ने सभी मृतिकाओ का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच में जुटी है।