21-22 जून को जिले में चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान।जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन।
- स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी
- 21 जनवरी को सुबह 09 बजे टाउन हॉल में जिलाधिकारी करेंगे मेगा अभियान का उद्घाटन
- मुख्यमंत्री लेंगे मेगा टीकाकरण अभियान का जायजा
- राज्य में दो दिवसीय मेगा अभियान में 10 लाख एवं 06 माह में 06 करोड़ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य
पूर्णिया, 19 जून
जिले में कोविड-19 संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए 21 एवं 22 जून को मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने हेतु टीका लगाया जाएगा। मेगा टीकाकरण अभियान की तैयारियों और सम्बंधित जरूरी निर्देश के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा जिला पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा निर्देश दिया कि 21 एवं 22 जून को पूरे राज्य में कोविड-19 मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसका निर्देशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। मेगा टीकाकरण अभियान में पूरे राज्य में प्रतिदिन 05-05 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। मेगा टीकाकरण अभियान की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा टीकाकरण की शाम 04 बजे से 4:45 तक जिले के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद के माध्यम से ली जाएगी
21 जनवरी को टाउन हॉल में जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा मेगा टीकाकरण अभियान का उद्घाटन :
जिले में मेगा टीकाकरण अभियान का उद्घाटन जिला अधिकारी राहुल कुमार द्वारा शहर के टाउन हॉल में 21 जून की सुबह 09 बजे किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में लोगों का टीकाकरण सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। मेगा टीकाकरण अभियान के सम्बंध में जिलाधिकारी राहिल कुमार ने कहा जिले में 21 व 22 जून को राज्य सरकार द्वारा निर्देशित मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान भी पूर्व आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान की तरह सफल बनाने का प्रयत्न किया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्बंधित निर्देश जारी किया गया है। मेगा टीकाकरण अभियान के लिए भी जिले के सभी क्षेत्रों में अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा जिससे कि लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगा सकें ।
जनप्रतिनिधियों को भी टीकाकरण अभियान में किया जाएगा शामिल :
जिलाधिकारी ने बताया मेगा टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगाएं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल होने की जरूरत है जिससे कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा हो। जनप्रतिनिधियों के स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने से लोगों में टीकाकरण सम्बधी भ्रांतियां दूर हो सकेंगी और लोग टीकाकरण में शामिल होकर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे।
बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका :
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा सरकार द्वारा लोगों को लगाया जा रहा कोविड-19 का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं होती। टीका लगाने के बाद लोगों को आधा घंटा टीकाकरण स्थल पर ही रखा जाता है जिससे उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा सके। लगाया जा रहा टीका लोगों के स्वास्थ्य प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है जो लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ ही जल्द ही किसी भी बीमारी से उबरने में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका जरूर लगाना चाहिए।