आपदा से बचाव को लेकर दीपालय में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।
सीमांचल का ईलाका अक्सर बाढ़, भूकम्प और आगजनी जैसी आपदा से प्रभावित रहता है।जिसको लेकर लोगों को इस आपदा से बचाव के लिये पूर्णिया के दीपालय में अग्निशमन विभाग पूर्णिया और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बचाव के तरीके मॉकड्रिल के माध्यम से बताया गया. विशेष कर कार्यशाला में महिलाओं और अन्य लोगों को इन आपदाओं से बचाव की जानकारी दी गयी।वही अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि घर में सिलेण्डर से आग लगने पर या सड़क दुर्घटना में घायल होने पर कैसे बचाव किया जा सकता है. अग्निशमन विभाग पूर्णिया और एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल कर विस्तार पूर्वक बताया।दीपालय के निदेशक डाoएo केo रमण ने कार्यशाला के माध्यम से कहा कि महिलाओं के लिये आपदा से बचाव का ये स्पेशल प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें अक्सर महिलायें घर में गैस सिलेण्डर से होने वाले दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं. वही माकड्रिल के माध्यम से महिलाएं व आसपास के लोगों को आपदा के वक्त कैसे बचाया जाय. इसको लेकर दीपालय पूर्णिया में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।