PURNEA

जिलापदाधिकारी ने अमौर अंचल का किया निरीक्षण,पंचायत सरकार भवन प्रारंभ करने का निर्देश ।

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने अमौर प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसडीओ बायसी, बीडीओ, सीओ नोडल पदाधिकारी और अमौर प्रखंड के अन्य कर्मी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी तथा प्रखंड कैंपस में बने शौचालय मनरेगा भवन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत झौवारी पंचायत में अवस्थित पंचायत सरकार भवन का भी मुआयना किया तथा पंचायत स्तर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में पंचायत सरकार भवन को फंक्शनल करने तथा पंचायत स्तर की सभी सेवाएं आरटीपीएस, लोक शिकायत, पेंशन, ऑनलाइन मोटेशन की सेवाएं पंचायत सरकार भवन से ही उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को दिया। पंचायत के सभी कर्मी मसलन राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, कार्यपालक सहायक, पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत लेखापाल, रोस्टर के अनुसार पंचायत सरकार भवन में ही बैठकर सेवाएं प्रदान करेंगे। रोस्टर को बाहरी दीवाल पर प्रदर्शित कर 30 जनवरी तक पंचायत सरकार भवन में सभी सेवाएं शुरू करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति निश्चय योजना के संबंध में पूछने पर उपस्थित कनीय द्वारा बताया गया कि बाढ़ और कोविड-19 में काम देरी से शुरू हुआ है और अद्यतन फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है। 28 फरवरी तक मोटर, पाइप लाइन कनेक्शन का काम पूरा कराते हुए सभी घरों में पानी की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी। डठ्ठा अमौर पैक्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमौर एवं संबंधित पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक 50 किसानों से 7 लौट में धान का क्रय हो चुका है तथा सभी किसानों को अधिकतम भुगतान भी कर दिया गया है। निरीक्षण के समय भी एक किसान से धान का क्रय किया जा रहा था। किसान से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि 50 क्विंटल धान की बिक्री करने पैक्स में पहुंचे हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। निरीक्षण के क्रम में पंजी की जांच की गई तथा पंजी संधारित पाया गया तथा धान की नमी की भी माफी कराई गई। नमी 15 फ़ीसदी पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *