पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 25 मामले की सुनवाई,12 मामले का निष्पादन,9 परिवारों का फिर से बसाया घर।
17 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक दया शंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पूर्णिया में कुल 25मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 12 मामलों को निष्पादित किया गया नो मामलों में पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनकी मंजिल दिला दी और पति पत्नी को मिलाकर उनका घर बसा दिया गया 9 जोड़ी केंद्र से खुशी खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए।3 मामले में पति पत्नी को समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया।धमदाहा थाना के नेहरू चौक कि एक पत्नी ने हाजीपुर वार्ड नंबर 19 जिला खगड़िया के 1 पति पर आरोप लगाया कि माता-पिता डेढ़ लाख रुपैया का सामान दिया किंतु फिर भी मेरे सास ससुर को संतुष्टि नहीं हुई रुपया के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया लगभग 1 साल से मायके में रह रही हूं एक बार भी खोज खबर नहीं दिया और ना फोन ही किया गया समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष मिलने के लिए तैयार हो गए और बंध पत्र पर अपना हस्ताक्षर बनाकर केंद्र से खुशी-खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए।पटना जिला के मसौढ़ी थाना गंगा चौक के पति पर प्रभात कॉलोनी थाना के हॉट की एक पत्नी ने आरोप लगाया कि उसकी 30 वर्ष की बेटी है उसकी शादी उसके पिता अभी तक शादी नहीं कर रहे हैं मुझे और मेरे बेटे को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है।वादिनी का कहना है का कहना है उसकी बेटी b.a. पास है पिता मैट्रिक पास लड़के से उसकी शादी कराना चाहते हैं।पिता द्वारा आरोप का खंडन किया जाता है काफी समझाने बुझाने के बाद इस बात पर सहमति होती है के पिता और माता दोनों मिलकर अपनी बेटी की शादी करा देंगे और शादी के पश्चात पिता केंद्र में या विश्वास दिलाते हैं वह अपने बेटे को हिस्सा बांटकर दे देगा दोनों पक्ष सहमत हो जाते हैं।और 2 साल से अधिक समय से चला आ रहा है मनमुटाव समाप्त हो जाता है के नगर चंपा नगर थाना का जगनी बस्ती का एक मामला इस केंद्र में आया जिसमें पत्नी की शिकायत थी उसके ससुराल वाले उसके साथ बराबर गाली गलौज तथा मारपीट किया करते हैं प्रतिवादी आरोप का खंडन करता है,समझाने बुझाने के बाद दोनों को मिला दिया जाता है।मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्यअधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक जीनत रहमान रविंद्र साह प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।