PURNEA

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 26 मामलों की सुनवाई की गई,11 परिवारों का बसाया घर।

पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 26 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 14 मामले निष्पादित किए गए 11 परिवार को समझा-बुझाकर फिर से बसा दिया गया चार मामले समझाने बुझाने के बाद भी पति पत्नी के जिद पर अड़े रहने के कारण उन्हें थाना न्यायालय जाने का सुझाव दिया गया एक मामला मी रोटा थाना के जमीरा गांव की साहिल प्रवीण की शिकायत अपने सास-ससुर जब पति कमाने के लिए मुंबई चला जाता है तो उसके साथ मारपीट करते हैं उसे पति से कोई श शिकायत नहीं है मामला केंद्र के समक्ष खाया केंद्र ने सुझाव दिया तुम अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाओ जब यहां रहेगी तभी तो तुम्हारे मां-बाप उस पर जुल्म करेंगे पति पत्नी मान गए पति ने कहा मैं कल ही पत्नी को लेकर मुंबई चला जाऊंगा किंतु एक साथ सारा सामान नहीं ले जाऊंगा मेरी अनुपस्थिति में मेरे पिता सामान की सुरक्षा करेंगे पिता इस बात पर सहमत हो गए सभी ने बॉन्ड पेपर पर अपना अपना हस्ताक्षर बनाया और केंद्र से खुशी-खुशी प्रस्थान कर गए के नगर रहुआ मिलकिं के नुसरत प्रवीण एवं मोहम्मद सुल्तान के बीच प्रताड़ना एवं गाली गलौज का आरोप-प्रत्यारोप था समझाने बुझाने पर दोनों मिलने के लिए तैयार हो गए किंतु लड़की की मां बोली आज कपड़ा लगता लेकर नहीं आए हैं इसलिए 1 सप्ताह के बाद इसी केंद्र से बेटी के विदागी कर देंगे बरहरा कोठी की नेहा देवी एवं चतुरी मंडल का मामला भी सुलझाया गया बादिनी का आरोप था कि ससुराल वाले मारपीट कर गहना जेवर छीन लिए हैं और दहेज के लालच में पति की दूसरी शादी करा दिए हैं पति द्वारा आरोप का खंडन किया गया पति के बातों पर विश्वास कर पत्नी लिखित आश्वासन पाकर साथ जाने के लिए तैयार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *