PURNEA

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 41 मामलों की सुनवाई की गई,10 परिवारों का बसाया घर।

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र आज 41 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से आपसी विवाद में उलझे 10 परिवारों को समझा-बुझाकर उनका घर फिर से बता दिया गया 4 परिवार एक तरफा आदेश दे दिया गया वह थाना अथवा न्यायालय से प्ले मामले को सुलझा लें मामला तो समझाने में केंद्र के संयोजक महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री कृष्ण कुमार सिंह जीनत रहमान बबीता चौधरी प्रमोद जायसवाल रविंद्र शाह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मधेपुरा की लड़की उषा कुमारी आरोप लगाई सुपौल का एक युवक यह जानते हुए भी कि वह शादीशुदा है उसे प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली और अपने साथ रखने लगा।परिवार के दबाव के कारण वह मुझे छोड़ दिया इस संबंध में ग्रामीण पंचों द्वारा पंचायती बुलाई गई और और लड़का को दोषी पाकर उसे ₹30000 का जुर्माना किया गया किंतु ग्रामीण पशु द्वारा यह राशि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पदाधिकारियों के समक्ष देने की इच्छा व्यक्त की गई तत्पश्चात लड़की पक्ष लड़का पक्ष उनके रिश्तेदार एवं पंच केंद्र में उपस्थित हुए एवं केंद्र के पदाधिकारियों के समक्ष लड़का द्वारा 3000 रुपैया लड़की के हाथ में दिया गया इस प्रकार इस मामले का निपटारा किया गया बायसी थाना के आशिफ का मामला सुलझाया गया आरोप था की पति मारपीट करता है तथा भरण पोषण नहीं करता है समझाने बुझाने पर दोनों पक्षों ने केंद्र को विश्वास बुलाया कि भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे आपको मिला बायसी थाना के मनतसा खातून जो एक दूसरे से प्रेम करने के बाद प्रेम विवाह किया था लेकिन एक महीना भी ठीक से नहीं बीता कि पति द्वारा मारपीट गाली गलौज शुरू हो गया दहेज की मांग की जाने लगी जब ससुराल में नर्क की बदतर जिंदगी जीने की स्थिति उत्पन्न हो गई तब परिवार परामर्श केंद्र की शरण ली समझा-बुझाकर उनका घर बसा दिया गया मधेपुरा की लड़की उषा कुमारी का कहना था कि मैं पहले से शादीशुदा थी लेकिन सुपौल निवासी विकास कुमार मुख्य सर मुझे बहला-फुसलाकर शादी कर लिया और साथ रखने में लगाएं किसी भी परिवार के दबाव के कारण प्रतिवादी हमें छोड़ दिया अब वह रखने के लिए तैयार नहीं है किस संबंध में ग्रामीण पंचों द्वारा पंचायती की गई तथा कहा गया कि दोनों एक दूसरे से अलग जिंदगी व्यतीत करेंगे विकास कुमार यह जानते हुए भी कि उषा कुमारी शादीशुदा है फिर भी उसके साथ धोखा किया है इसलिए ग्रामीण पंचों ने उसे ₹30000 का जुर्माना लगाया लेकिन कहा कि रुपैया पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के समक्ष दी जाएगी दोनों पक्ष अपने अपने रिश्तेदार एवं पंचों के साथ केंद्र में उपस्थित हुए और सबके सामने 30000 रुप रुपैया लड़की के हाथ में दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *