पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में सड़क की बदहाल स्थिति को देखकर निजी कोष से सड़क बनाने पर लोग है मजबूर।
पूर्णिया का वार्ड नंबर 26 के माधोपाड़ा स्थित मिल्लत कोलोनी की सड़क की स्थिति इतनी बदहाल है कि आज तक किसी ने सुधी लेने कि जहमत तक नहीं उठाई,थक हारकर मोहल्ले के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके सड़क बनाने पर मजबूर है।लेकिन ना तो स्थानीय वार्ड पार्षद को इस की फिक्र है,और ना ही नगर निगम प्रशासन को,वही लोगों ने बताया कि मानसून की थोड़ी बारिश आने पर यहा के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस मुश्किल के घरी में इनका शुध लेने वाला कोई नहीं है।स्थनीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम को एवं पूर्णिया के माननीय सांसद संतोष कुशवाहा को आवेदन दिया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा।लोगों ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हम पूर्णिया कि उस नगर निगम में रह रहे हैं जहां कि स्थिति बस से बदतर होती जा रही है।इस स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि हम शहर में नहीं एक गांव में रह रहे हैं।जिस नगर निगम के द्वारा टैक्स वसूला जाता हैं,उस नगर निगम का इतना बुरा हाल है की लोग चंदा कर अपने पैसे से सड़क बनाने को मजबूर है।वही स्थानीय निवासी मोहम्मद इसराइल ने बताया कि पिछले साल बारिश के सीजन में तकरीबन 6 महीना तक हम लोग घर में बंद थे,यहां पर आने जाने की साधन पूरी तरह से बंद हो चुकी थी।सड़क पर तकरीबन तीन फिट पानी था इस हालात में भी ना तो नगर निगम की कोई टीम ना ही किसी स्थानीय नेता के द्वारा कोई सुधि लेने के लिए आया।स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा मिट्टी भराई का काम कर लिया गया है,अब जिला प्रशासन से ये अनुरोध है कि कम से कम इस पर ईट सोलींग का काम करा दिया जाए जिससे राहगीरों को कठनाई नहीं हो।