पूर्णिया में राजद ने प्रेस वार्ता कर कहा 7 अगस्त को पूर्णिया सहित राज्यभर में होगा विशाल कार्यकर्ता प्रदर्शन।
शहर के स्थानीय होटल में राजद के द्वारा 5 अगस्त को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।इसका मुख्य उद्देश्य 7 अगस्त को जो पूरे बिहार में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव,बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी द्वारा जातीय जनगणना आरक्षण में बैकलॉग व्यवस्था लागू करना,मंडल आयोग की सभी अनुशंसाओं को लागू करने के मुद्दे पर कार्यकर्ता प्रदर्शन की आह्वान की है।इसी आह्वान के मद्देनजर पूर्णिया में भी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि 7 अगस्त का कार्यक्रम जो प्रदेश के द्वारा निर्धारित की गई है।इस कार्यक्रम पूर्णिया में सफलतापूर्वक करोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।एवं हरगांव हर एक घर तक लालू एवं तेजस्वी की आवाज को पहुंचाने का काम किया जाएगा।जिससे कि दबे कुचले वंचित समाज की हक मारी नहीं जा सके।राष्ट्रीय जनता दल हर समय दबे कुचले वंचित समाज की लड़ाई लड़ने का काम किया है और करता रहेगा।लालू यादव एक व्यक्ति नहीं दबे कुचले वंचित समाज के लिए एक विचारधारा है,जो लोग दबे कुचले वंचित समाज के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेगा,वह लालू के विचारधारा की बात करेगा।प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश महासचिव एवं पूर्णिया जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि मंडल कमीशन को 1990 में लागू तो कर दिया गया लेकिन उनकी सभी सिफारिशों को लागू नहीं किया गया मंडल कमीशन के सभी सिफारिशों को लागू कराने की आवाज राष्ट्रीय जनता दल हर एक समय उठाती रही है।सदन हो या सड़क सभी जगह राष्ट्रीय जनता दल ने इस मुद्दा को जोर-शोर से उठाने का काम किया है,जब तक यह लागू नहीं हो जाता तब तक राष्ट्रीय जनता दल इस लड़ाई को जारी रखेगी।युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने कहां की इस कार्यक्रम में युवाओं की सबसे बड़ी भागीदारी होगी।जो युवा है,वह लालू एवं तेजस्वी के एक आवाज पर मर मिटने को तैयार है।हर हाल में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए।राजद के जिला प्रवक्ता आलोक राज,उपाध्यक्ष राजेश रमन आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।