PURNEA

भाजपा कामाख्या मंडल कार्यसमिति द्वारा गोवासी बस्ती में बैठक का आयोजन।

पूर्णिया जिले के गोवासी बस्ती में मंगलवार को भाजपा कामाख्या मंडल कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील भगत ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल उपस्थित थे जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश कुमार ने संगठन के गूढ़ रहस्य पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही कहा भाजपा एक राष्ट्रवादी दल है यह किसी व्यक्ति विशेष की दल नहीं है अन्य दल में व्यक्ति की प्रधानता रहती है जिस कारण से वहां सही लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती भाजपा जो कहती है वही करती भी है भाजपा ने देश की जनता से वायदा किया था कि वह धारा 370 को कश्मीर से हटाएगा और उसने हटाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया भाजपा ने राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था और संकल्प भी अब पूरा होने जा रहा है विशेष अतिथि के रुप में डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कांग्रेसी हुकूमत में आतंकवादियों को दमाद की तरह स्वागत किया जाता था भाजपा शासन में आतंकवादियों एवं देशद्रोहियों को उसके सही मुकाम पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय योजना को ध्यान में रखकर जब जनधन खाता गरीबों के नाम से खुलवाया था उस समय भी लोग आलू चना तैयार करते थे उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि तभी देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने कहा था जब वे गरीबों के लिए ₹1 भेजते हैं तो मात्र 15 पैसा ही गरीबों तक पहुंच पाता है किंतु आज गरीबों के खाते में जितना रुपया भेजा जाता है वह पहुंचता है बिचौलियों की कहीं कोई दरकार नहीं रह गई है पूरा विश्व आज मोदी के नाम को जानता है पूरे विश्व में मोदी नाम की गूंज सुनाई देती है जनसंघ के कभी दो सांसद हुआ करते थे कार्यकर्ताओं की परिश्रम के कारण दो तिहाई बहुमत से भाजपा देश में शासन कर रही यह कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का ही फल है इस अवसर पर लोकप्रिय जिला पार्षद पीसी राय रघुवर पांडे अरुण गोस्वामी केदारनाथ गुप्ता रामचंद्र मिश्र उपेंद्र मेहता ममता देवी बेचन मंडल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन जिला भाजपा प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *