राजस्व मंत्री ने पूर्णिया डीसीएलआर,रजिस्टार,सीओ एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ दिया जांच का आदेश।
सरकार द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों पर लागातार लगाम लगाने की सारी कोशिशें की जा रही है।लगातार निगरानी विभाग के द्वारा कारवाई करने के बाबजूद भ्रष्ट अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ रहा है।मामला जिले में जमीन को गलत तरीके से खरीद-बिक्री का है।बताते चलें कि पूर्णिया में इन दिनों भूमाफियाओं को दबंगई इतनी बढ़ गई हैकि कोई उन्हें कुछ भी कहने वाला नही है।आये दिन पूर्णिया में इस तरह के मामले थाने तक तो पहुंचती है लेकिन इंसाफ नही मिलता है।जिले में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है।भूमाफियाओं द्वारा भूदान यानी विनोबा भावे की जमीन का रजिस्ट्री करवा कर एवं दखल कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री ने पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय बैठक की जिसके बाद पूर्णिया के कई कर्मचारी,सीओ डीसीएलआर और रजिस्टार पर जाँच का आदेश दे दिया गया है।मंत्री रामसूरत कुमार ने पूर्णिया में राजस्व विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली है।इस संदर्भ में पूर्णिया कमिश्नर एवं डीएम को कहा है कि वह जांच कर काम में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करे।साथ ही जो कर्मचारी बेहतर काम कर रहे हैं उसे शहरी क्षेत्र जिम्मेवारी सौंपी जाए और जो कर्मचारी कई सालों से अपने गृह जिला में काम कर रहे हैं उनका जल्द से जल्द तबादला किया जाए।