हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश प्रभारी बने महंत अमरदास,पूर्णिया के संघ सदस्यों में खुशी का माहौल।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार एवं गोरक्षपीठाधीश्वर गोरखपुर सह मुख्य संरक्षक हिन्दू युवा वाहिनी के आदेशानुसार हिन्दू युवा वाहिनी बिहार में प्रदेश प्रभारी पद पर परम् पूज्य महंत शिरोमणि श्री अमरदास जी महाराज को नियुक्त किया गया है। यह जानकारी हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश संयोजक बिरजू सिंह के दुवारा मिलने पर हिन्दू युवा वाहनी के सीमाँचल अध्यक्ष आशिष गोस्वामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हैं कि महंत अमरदासजी को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी मिलने से कार्यकर्ताओं में अत्यधिक हर्ष हैं।हमारे अभिभावक उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के देख-रेख में अब पूरे बिहार में संगठन को नई दिशा मिलेंगी।हम सभी संगठन को मजबूत कर राष्ट्र,राज्य ओर सनातन संस्कृति के उन्नति के लिये मिलकर प्रयास करेंगे।समाज मे खास कर सीमाँचल में हो रहें बंगलादेशी घुसपैठ,गौहत्या ओर लव जिहाद पर हमारी विशेष नज़र हैं।हमारी हिन्दू बहु -बेटियों की इज्ज़त से खिलवाड़ करने वालों को हम सब मिलकर दंडित करने कार्य संघठन की सक्रियता से कर रहे ओर ये अब ओर तीव्र गति से होगा।हमने क़ई मामलों में लव-जिहाद पीड़िता को इंसाफ दिलाने हेतु कानूनी कार्यवाही की माँग की हैं और आरोपितों को जेल भेजवाने का काम किया हैं।हम सभी अपने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी को शुभकामनाएं देते हैं।सीमांचल महामंत्री पंकज गुप्ता सहरसा जिला अध्यक्ष अभिषेक वर्धन मधेपुरा जिला अध्यक्ष अंकेश गुप्त पूर्णिया जिला मंत्री राजा कुमार पूर्णिया नगर अध्यक्ष चंदन भगत जिला मीडिया प्रभारी कन्हैया पासवान जिला कार्यसमिति सदस्य हिटलर राज अमन सिंह सोनू सिंह नगर मंत्री शुभम अग्रवाल नगर महामंत्री भीम कुमार मेहता गोविंद बाबू अमरजीत सिंह।