किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की छापेमारी के दौरान पीट-पीटकर हत्या, पांजीपारा स्थित पानतापाड़ा गांव की घटना।

बिहार के किशनगंज से एक बड़ी खबर आ रही है,जहाँ टाउन थाना के थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार की अपराधियो ने पीटपीट कर हत्या कर दी है।घटना किशनगंज से सटे पांजीपारा थाना क्षेत्र पनतापारा गाँव मे घटी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशनगंज सहित सीमांचल में बाइक चोरी के बाद बाइक को पांजीपारा के पनतापारा में रखा जाता है।यहाँ बाइक चोरी का एक बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है,जिसमे गाँव के कई लोग शामिल है। यह सूचना जैसे ही नगर थानाअध्यक्ष अश्वनी कुमार को मिली वे सुबह 4 बजे अपने टीम के साथ पूरे रैकेट को पकड़ने के लिए कुछ कर गए।जिसके बाद पांजीपारा पुलिस को बेकअप के लिए इसकी सूचना दी गई।बताया जाता है कि जैसे ही बिहार पुलिस की टीम गाँव मे घुसी मानो गाँव वाले इसी का इंतज़ार कर रहे थे।फिर चारो तरफ से घेरकर लोगो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।भीड़ की उग्रता देख बिहार पुलिस बार बार बंगाल पुलिस से मदद की गुहार लगाती रही मगर बंगाल पुलिस मदद के लिए नहीं पहुँची।जिसके बाद जान बचाने के लिए भागना शुरू कर दिया। इसी बीच भीड़ के हत्थे किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार चढ़ गए,जिन्हें उपद्रवियों ने बड़ी ही बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी।बताया जा रहा है मरने को कन्फर्म करने के लिए उनका गला भी दबाया गया है।उनकी बहादुरी और निर्भीकता को देखते हुए पिछले दिनों हीं एसपी कुमार आशीष ने उन्हें किशनगंज टाउन का थानाध्यक्ष बनाया था।